Add To collaction

जीवन संघर्ष

जैसे कि बहुत मुश्किलो को पार कर समीर और पल्लवी का विवाह हुआ । मगर अब भी उनका जीवन सरल नही था। अचानक ही समीर को नोकरी से निकाला गया। पल्लवी ने भी घर संभालने के लिये जॉब छोड दी।

दिन को खाना मिले तो रात को मिलता नही था। ऐसे हालात में भी ये दोनो एक दुसरे के साथ थे। पल्लवीने पॉट पेंटिंग का आँनलाईन शॉप शुरु किया। वो शॉप अच्छा चलने लगा । समीर ने लॉन लेके कॉन्टेंट राइटिंग का ऑफिस शुरु किया वो भी अच्छा चलने लगा ।

फिर उनको घर मे बच्चो की किलकारियो की कमी खलने लगी। तो वे दोनों गायनोकॉलॉजिस्ट के पास गये। डॉक्टर ने कुछ आहार मे और जीवनशैली मे बदलाव का सुझाव दिया । वैसे दोनो जिने लगे। फिर भी वो बच्चा गिर गया ।

समीर की माता जीने कितने बाबाजी के मठ के चक्कर काटे और कितने भगवान को वर मांगे फिर भी कुछ भी फल नही मिला।

एक दिन पल्लवी को लगा कि, हम बच्चे गोद ले लेंगे तो कैसा रहेगा ये बात उसने समीर से पुछी समीर ने ना बोल दिया । अब तो पल्लवी भी दु:खी हो गई थी। सब कर के देख लिया था। पर कुछ मिल ही नही रहा था।

आप को क्या लगता है कि, पल्लवी और समीर को बच्चा होगा या नही? या ऐसे ही जीवनभर वे बच्चे के लिये तरसेंगे। इसका जवाब अगले भाग मे मिलेगा। आप का प्यार और साथ ऐसे ही मुझे मिलता रहे।

   15
8 Comments

Arti khamborkar

19-Dec-2024 03:51 PM

awesome

Reply

Mohammed urooj khan

16-Apr-2024 12:05 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Varsha_Upadhyay

10-Apr-2024 11:38 PM

Nice

Reply